नट्टू काका, घनश्याम नायक का हुआ निधन //TMKOC-NTI ke nattu kaka nhi rhe hua nidhan

तारक मेहता शो के नटू काका का हुआ निधन लंबे समय से चल रहा था कैंसर का इलाज.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नटू काका अब नहीं रहे एक्टर घनश्याम नायक का हुआ निधन वे काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले  नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हुआ अब वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे . शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की जानकारी जानकारी साझा की है उन्होंने बताया कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे.

नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले कर रहे थे और उनकी दुकान में काम करते थे वह अपने फनी एक्सप्रेस से सभी को हंसा कर लोटपोट कर देते थे बागा संघ उनकी काफी हद तक बेहद खास थी शो में उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश के सभी दीवाने थे।

77 साल की उम्र में हुआ निशान

घनश्याम नायक का जन्म 12 मई 1944 को हुआ था वह 70 साल के थे पिछले काफी समय से बीमार थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे एक्टर के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस है 100 के ऊपर प्रोड्यूसर सिर्फ मोदी ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है

हमारे नटू काका @TMKOC-NTF हमारे साथ नहीं रहे.🙏 परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परम शांति दे.🙏 उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.🙏 #नटू काका हम आपको कभी भूल नहीं सकते


कई फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर 

बता देंगी घनश्याम नायक सिर्फ टीवी की नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से को सभी को इंप्रेस कर चुके हैं वह साल 1960 में अशोक कुमार की फिल्म मासूम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे उनके बाद बेटा तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर,आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत,  चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे चुके हैं उनकी कमी एंटरटेनमेंट जगत का एक बड़ी कमी खलेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्ग और नर्क पर निबंध// heaven and Hell