Posts

Showing posts from September, 2022

महाराणा प्रताप का इतिहास//Maharana Pratap ka itihaas

Image
महाराणा प्रताप का इतिहास//Maharana Pratap ka itihaas महाराणा प्रताप का इतिहास//Maharana Pratap ka itihaas हेलो दोस्तों स्वागत है आज की नहीं पोस्ट में आज आपको बताने वाले हैं सिसोदिया वंश के महाराणा प्रताप के इतिहास की बात जो ना आपने कहीं फनी और ना देगी अनहोनी कहानी जो आज आपको बताने वाले हैं। महाराणा प्रताप का इतिहास महाराणा प्रताप तथा अकबर हल्दीघाटी का युद्ध दिवेर का युद्ध महत्वपूर्ण तथ्य महाराणा प्रताप 1572 से 1597 ई . तक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग में स्थित कटारगढ़ के बादल महल में हुआ था। महाराणा प्रताप को मेवाड़ केसरी कहा जाता है। महाराणा प्रताप को बचपन में कीका पहाड़ी बचा के नाम से जाना जाता था। महाराणा प्रताप के पिता का नाम महाराणा उदयसिंह तथा माता का नाम जयवंता बाई पाली के सोनगरा अखेराज की पुत्री थी। अजमादे पंवार, महाराणा प्रताप की पत्नी थी। उदय सिंह ने अपनी जेष्ठ पुत्र महाराणा प्रताप के स्थान पर धीर बाई के पुत्र जगमाल को अपना उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन सोनगरा अखैराज व ग्वालियर के रामसिंह ने इसका विरोध किया तथा 1 मार्च 1572 को उदयपुर के गोगुंदा म